news-details

सरायपाली : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुथिया के छात्र हिरेश नायक का राज्य स्तर नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुथिया के छात्र हिरेश नायक का राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता बालोद के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे। व्यायाम शिक्षक शिव कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

 संस्था के प्राचार्य विक्रम यादव,व्याख्याता मधु मंगल प्रधान, सत्यनारायण पटेल, डिग्रीलाल प्रधान, श्रीमति सीमा सेठ ,श्रीमति पुष्पा चौधरी, चुडामणी चौधरी, सचिन स्वाई, सुधीर मांझी,आकाश बघेल, वनिता आचार्य, अंजलि नायक सरपंच गोकुल भोई ,अध्यक्ष तरुण भोई अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। हीरेश नायक राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता बालोद में 08 से 11नवंबर को रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें