CG : प्रतिवर्ष मिलेगी 5 हजार रूपये, मुख्यमंत्री बैगा-गुनिया-हड़जोड़ सम्मान योजना की अधिसूचना जारी
बैगा, गुनिया, हड़जोड़ सम्मान के लिए चिन्हित व्यक्तियों को मिलेगी हर साल 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
प्रदेश में ‘‘मुख्यमंत्री बैगा-गुनिया-हड़जोड़ सम्मान’’ योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बैगा, गुनिया और हड़जोड़ के चिन्हित व्यक्तियों को प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये की सम्मान सह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के जनजाति बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत् रूप से वनौषधीय चिकित्सा संबंधी कार्यों में संलग्न बैगा, गुनिया और हड़जोड़ लोगों को प्रोत्साहित करने और उनकी सेवा तथा योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें