बसना मंडी उड़न दस्ते ने दो फर्मों पर की छापेमारी, 195 पैकेट अवैध धान जब्त
सी डी बघेल। कृषि उपज मंडी बसना के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अवैध धान भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगामी 15 नवंबर 2025 से धान खरीदी प्रारंभ होने जा रही है, उसके पहले धान माफियाओं द्वारा धान का अवैध भंडारण कर उसे मनपसंद खरीदी केंद्रों में खपाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन लगातार छापेमारी करते हुए ऐसे माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मंडी उड़न दस्ते ने दो फर्मों पर छापा मारकर 195 पैकेट अवैध धान जब्त किया।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी बसना की उड़न दस्ता टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने आज सबसे पहले दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम छोटेडाभा के बड़े धान व्यापारी सूरज सेल्स प्रो. दिलीप अग्रवाल के गोदाम में छापा मारा। स्टॉक रजिस्टर परीक्षण में पाया गया कि रजिस्टर में 203 पैकेट धान दर्ज थे, जबकि गोदाम में कुल 336 पैकेट धान पाया गया। इस प्रकार 133 पैकेट अतिरिक्त धान मिलने पर मंडी अधिनियम के तहत 133 पैकेट अवैध धान को जब्त कर सुपुर्दनामे में दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से 1 किलोमीटर दूर बसना - भंवरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम जलकोट में संध्या लगभग 4:30 बजे टीम ग्राम जलकोट पहुँची, जहाँ बसंत प्रधान पिता डमरूधर प्रधान की किराना दुकान में जांच की गई। जांच में 62 पैकेट अवैध धान पाया गया। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इस धान को भी जब्त कर सुपुर्दनामे में दिया गया। यह छापामार कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी, मंडी उपनिरीक्षक खुलुराम यादव एवं दिनेश कुमार साहू के द्वारा किया गया। मंडी उड़न दस्ता टीम ने बताया कि आगामी धान खरीदी को लेकर क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार का अवैध धान भंडारण या खरीदी न हो सके।