news-details

बसना : श्रीराम कथा महोत्सव में पधारे कथा व्यास पूज्य नारायण महाराज जी, श्रीराधा कृष्ण मंदिर बरतियाभांठा में किए दर्शन-पूजन

सत्यप्रकाश अग्रवाल, भंवरपुर में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव के अंतर्गत कथा व्यास पूज्य नारायण महाराज जी श्री राधे निकुंज, जंजगिरी भिलाई रविवार को बरतियाभांठा पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रमुख आस्था केंद्र श्रीराधा कृष्ण मंदिर, बरतियाभांठा में पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया।

मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर भक्तों और स्थानीय नागरिकों ने महाराज जी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। पूज्य नारायण महाराज जी ने मंदिर में भगवान श्रीराधा-कृष्ण के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरती उतारी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

दर्शन उपरांत उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय जनों से आत्मीय भेंट कर आध्यात्मिक चर्चा की। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि “भक्ति का अर्थ केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और समर्पण की भावना है। जब मनुष्य अपने कर्मों में ईश्वर को देखता है, तभी जीवन सफल होता है।”

महाराज जी ने आगे कहा कि श्रीराम कथा का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह हमारे संस्कारों और जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करने का माध्यम है। कथा श्रवण से मानव जीवन में शांति, सद्भाव और आत्मिक शक्ति का संचार होता है।

इस अवसर पर मंदिर के अर्चक पं करुणाकर उपाध्याय ने सपरिवार तथा अन्य श्रद्धालुओं ने महाराज जी का अभिनंदन किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से महाराज जी के श्रीमुख से श्रीराधा नाम संकीर्तन श्रवण कर धन्य हुए।


अन्य सम्बंधित खबरें