महासमुंद : डिवाइडर से टकराकर पलटी ऑटो, ड्राईवर की मौत
महासमुंद थाना क्षेत्र के शिवालय पार्क कॉलोनी के पास एनएच 353 रोड पर डिवाइडर से टकराने से ऑटो पलट गई, हादसे में ऑटो चालक की जान चली गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 10 नवम्बर को मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो चालक नितेश हरपाल पिता स्व. गोपीनाथ हरपाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न. 30 नयारावण भाठा महासमुंद 06 अगस्त 2025 रात करीब 9 बजे ऑटो क्र. सीजी 06 एचए 1956 को लेकर महासमुंद से खैरा की ओर जा रहा था.
इसी दौरान शिवालय पार्क कॉलोनी महासमुंद एनएच 353 रोड खैरा के पास अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से ऑटो अनियंत्रित होकर रोड में बने डिवाइडर में टकरा गई और ऑटो पलट गई. हादसे में उसे गंभीर चोटे आई. उसे उपचार के लिए आदित्य अस्पताल महासंमुद में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मामले में ऑटो चालक मृतक नितेश हरपाल के खिलाफ धारा 106 (1) बी.एन.एस. के तहत अपराध कायम किया गया है.