news-details

CG ब्रेकिंग : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर

बीजापुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि, मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं। वहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के भोपाल पटनम थाना इलाके के नेशनल पार्क में हुई है। इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि, मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं। वहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।

 

आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के इस ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबलों की टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका खात्मा करने में लगे हुए हैं। सुरक्षाबलों की टीम ने अब तक कई बड़े नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया है। वहीं सुरक्षाबलों के अभियान को देखते हुए कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें