बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 , 2700 पदों पर निकली बड़ी भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने देशभर के युवाओं के लिए शानदार मौका जारी किया है। Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 के तहत कुल 2700 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन नवंबर 2025 में जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी — जैसे SC/ST वर्ग को 5 वर्ष, OBC वर्ग को 3 वर्ष तथा PwBD उम्मीदवारों को 10 से 15 वर्ष तक की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation Degree) की डिग्री होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण (On-the-Job Training) दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होगा — सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification), फिर स्थानीय भाषा परीक्षा (Local Language Test) और अंत में मेडिकल फिटनेस टेस्ट।
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं, PwBD उम्मीदवारों के लिए ₹400 + GST, जबकि सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹800 + GST तय किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है।