वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1213 अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू
WCL Apprentice Vacancy 2025 : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited - WCL) ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1,213 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। WCL Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर या ग्रेजुएट हैं और सरकारी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। भर्ती महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न खनन क्षेत्रों में की जाएगी।
इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस और ITI ट्रेड अपरेंटिस के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष रखी गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं पास, डिप्लोमा या ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट लिस्ट (शैक्षणिक योग्यता के आधार) पर की जाएगी, यानी इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग अवधि में ₹8,200 से ₹12,300 रुपये तक का मासिक वजीफा (Stipend) मिलेगा। यह वेतन पद के अनुसार निर्धारित होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.westerncoal.in पर जाकर “Career” सेक्शन में जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
WCL Apprentice Recruitment 2025 योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। बिना परीक्षा के सीधे मेरिट के आधार पर चयन का यह मौका युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा रास्ता साबित हो सकता है।