news-details

पिथौरा : छोटे भाई को मारपीट कर पहुँचाया चोट

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेमरा डीपापारा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर मारपीट कर चोट पहुँचाने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ग्राम मेमरा डीपापारा निवासी रघुनाथ साहू ने पुलिस को बताया कि वे दो भाई हैं. रघुनाथ छोटा है. आज से 05 साल पूर्व रघुनाथ अपने परिवार के साथ ग्राम रामपुर में रह रहा था. करीब डेढ माह पूर्व रघुनाथ अपने पुराने घर मेमरा डीपापारा में आकर रह रहा था. 

13 नवम्बर 2025 को शाम करीब 04:30 बजे उसका बडा भाई लोकनाथ साहू सोनामूंदी कोमाखान से घर मेमरा डीपापारा आया और यहां क्यो आये हो तुम्हारा यहां कोई जगह नहीं है कहकर गाली गलौच करते हुये रघुनाथ को किसी ठोस वस्तु से माथे में मारकर चोंट पहुंचाया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लोकनाथ साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें