news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत सिरको ने गली सफाई पर खर्च किये 12 हजार, 8 हजार के ख़रीदे दवा

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिरको में 15वें वित्त की राशि 4,39,704 रुपए 21 मई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च की गई है, जिसमें गली सफाई कार्य के लिए 12000 रूपये, शपथ ग्रहण समारोह हेतु टेंट आदि किराया के लिए 14600 रूपये, दीवाल लेखन, पोताई, पेंटिंग आदि के लिए ₹6000, सफाया दवाई क्रय के लिए ₹8000 का खर्च शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

21 मई 2025 को भुगतान

स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए ₹22000 लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

प्रोफाइल सीट, पाइप आदि खरीदी के लिए 63600 रुपए संदीप एंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, फोटोकॉपी,, प्रिंट, स्टेशनरी सामग्री खरीदी के लिए 13600 रुपए भूपेंद्र साहू को दिया गया.

24 मई 2025 को भुगतान
मुरुम लोडिंग एवं ट्रैक्टर भाड़ा 35100 रुपए शुभम पटेल को दिया गया.

26 मई 2025 को भुगतान
सबमर्सिबल वायर एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 31500 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री के लिए 48450 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री के लिए 48450 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री के लिए 48450 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण को भुगतान किया गया.

वार्ड नंबर 4 गली में बजरी दुरुस्त के लिए 31854 रुपए बालाजी स्टोन को भुगतान किया गया.

14 जुलाई 2025 को भुगतान
गली सफाई कार्य के लिए ₹12000 रूपये अरुण बघेल को दिया गया.

16 जुलाई 2025 को भुगतान
सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु बजरी ढूलाई की शेष राशि 21000 रुपए विश्वनाथ नेताम को भुगतान किया गया.

20 जुलाई 2025 को भुगतान
शपथ ग्रहण समारोह हेतु टेंट आदि किराया के लिए 14600 रुपए अरुण साहू को भुगतान किया गया.

22 जुलाई 2025 को भुगतान
दीवाल लेखन, पोताई, पेंटिंग आदि कार्य के लिए ₹6000 रुपए प्रकाश दीवान को दिया गया.

सफाया दवाई क्रय के लिए ₹8000 प्रमोद पटेल को दिया गया.

20 अगस्त 2025 को भुगतान
बजरी ढूलाई 30100 रुपए अनिरुद्ध मांझी ट्रैक्टर एवं जेसीबी सप्लायर को भुगतान किया गया.

बजरी ढूलाई बिल की शेष राशि ₹5000 अनिरुद्ध मांझी ट्रैक्टर एवं जेसीबी सप्लायर को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें