news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत पेंड्रावन ने 15वें वित्त की राशि से ख़रीदे 32 हजार के किराना सामान

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पेंड्रावन द्वारा 27 मई 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,17,418 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें किराना सामान खरीदी के लिए 32000 रूपये का भुगतान शामिल है, जो 15वें वित्त की राशि से भुगतान की गई है.

बता दें, 15वें वित्त की राशि पंचायतों को ग्रामीणों के लिए मुलभुत सुविधाएँ उपलब्ध कराने जैसे पेयजल, स्वच्छता, सड़क मरम्मत और अन्य अनिवार्य सेवाओं के लिए प्रदन की जाती है. लेकिन ग्राम पंचायत पेंड्रावन द्वारा किराना सामग्री के लिए खर्च किया जाना वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है.

इस सम्बन्ध में जानने के लिए हमने पंचायत सचिव को फोन से संपर्क किया तो उन्होंने कॉल तो रिसीव किया, पर उनकी आवाज रुक-रुक कर आने लगी, जिससे उनसे स्पष्ट बात नहीं हो पाई.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

27 मई 2025 को भुगतान

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 30326 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 30149 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 28379 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 30798 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

कूलर, टेंट आदि किराया के लिए 31600 रूपये साहू टेंट हाउस को भुगतान किया गया.

किराना सामग्री खरीदी के लिए 32000 रुपए लाडो किराना स्टोर को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, फोटोकॉपी, स्टेशनरी सामग्री आदि क्रय के लिए 11000 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.


29 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु पंप सेट, पाइप, वायर आदि खरीदी के लिए 36108 रूपये पायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

29 जुलाई 2025 को भुगतान
वायर, केबल, पाइप, बोरिंग रॉड आदि सामग्री क्रय के लिए 49,678 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 7000 रुपए साहू हार्डवेयर और ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

17 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए ₹20480 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 9900 रुपए साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें