पटेवा : अधिक रकम दिलाने का लालच देकर मानव तस्करी, FIR दर्ज
पटेवा थाना क्षेत्र से अधिक रकम दिलाने का लालच देकर मानव तस्करी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक मजदूरों को महाराष्ट्र के ईट भट्ठे में काम दिलाने बस से ले जा रहा था. सुचना मिलने पर श्रम उप निरीक्षक ने उन्हें रोका.
श्रमपदाधिकारी कार्यालय महासमुंद में पदस्थ श्रम उप निरीक्षक बेलारसन बघेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 14 नवम्बर को ग्राम भिथीडीह (पिथौरा) के मनहरण यादव के द्वारा कुछ मजदूरों को मजदूरी का अधिक रकम दिलाने के नाम से लालच देकर महाराष्ट्र के ईटभट्टा में काम करने हेतु ले जाया जा रहा था.
जिसकी सुचना मिलने पर श्रम उप निरीक्षक बेलारसन बघेल अपने टीम के साथ ग्राम पटेवा के पास पहुंचा, जहाँ कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र ईट भट्टा जाने के लिए बस में सवार थे.
मजदूर गनेश निषाद, शोभित राम, सुखवारी बिंझवार, पवित्रा बिझवार, दुर्गेश्वरी निषाद निवासी ग्राम गोपालपुर से पूछताछ करने पर बताये कि मनहरण यादव एडवांस रकम देकर अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के ईंटा भट्टा में काम करने ले जा रहा था. श्रम उप निरीक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मनहरण यादव के खिलाफ धारा 143-BNS के तहत अपराध कायम किया है.