तुमगांव : डेम में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की बाइक चोरी
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोला डेम में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की बाइक किसी ने चोरी कर ली. मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
विजय कुमार यादव पिता सुबेराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बांसकुडा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 13 नवम्बर 2025 को वह अपने दोस्त चंदु यादव और प्रकाश कुमार के साथ भारत पटेल के मोटर सायकल हिरो स्पेलेण्डर प्लस क्रं. CG06HA3258 में ग्राम गुल्लु काम करने गया था.
काम कर लौटते वक्त अछोला डेम के पास मोटर सायकल को खडी कर डेम में नहाने चले गये. करीबन शाम 4 बजे नहाकर वापस आकर देखे तो मोटर सायकल किसी ने चोरी कर ली थी. आसपास खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें