CG : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के VIP ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की सड़क हादसे में मौत
कवर्धा। गृह मंत्री के VIP ड्यूटी के लिए जा रहे चिल्फी के पटवारी उत्तम सिंह राज निवासी मलक्छरा, कोद्वागोडान के पास का रहने वाला था जिसकी मौत सड़क हादसे मे हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गृह मंत्री ने अब तक कोई शोक संवेदना व्यक्त नहीं की, जिससे स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। पोस्टमार्डम के समय सिर्फ पटवारीगण और परिवार के परिजन थे।विभागीय कर्मचारी इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील बताते हुए मंत्री से प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर रहे हैं।
इधर, सूत्रों की जानकारी के आधार पर,पटवारी के निधन की खबर के बीच मंत्री अपने समर्थकों के साथ चिल्फी क्षेत्र में पिकनिक कार्यक्रम में रात को व्यस्त रहने की बातें भी सामने आ रही हैं।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने सरकार से मांग किया कि मृतक पटवारी के परिवार को उचित सहायता 1 करोड़ रुपए और ससम्मान नौकरी शीघ्र से शीघ्र प्रदान करे। जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने पटवारी उत्तम राज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर से यही कामना है कि छोटे भाई उत्तम राज की आत्मा को शांति मिले और इनके परिवार को इस विषम दुःख को सहने की शक्ति मिले।
उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.