news-details

छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय कीड़ा प्रतियोगिता में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

ओडिशा के सुंदरगढ़ में ग्यारह नवंबर से पंद्रह नवंबर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित चौथी राष्ट्रीय कीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 स्वर्ण, 43 रजत और 64 कांस्य पदक हासिल किए हैं।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग सात हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें छत्तीसगढ़ के पचहत्तर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के चार सौ छियासठ प्रतिभागियों सहित पांच सौ सोलह सदस्यीय दल ने हिस्सा हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के युवा खिलाड़ियों की अथक मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कौशल का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार, उन्नत प्रशिक्षण, कोचिंग और आवासीय विद्यालयों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें