news-details

बसना : धान मण्डी के पास सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तोषगांव धान मण्डी के पास सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्राम खरोरा निवासी गौचरण डडसेना ने पुलिस को बताया कि 15 नवम्बर को शाम करीब 04:30 बजे उसके पिताजी जावासिंह डडसेना अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्र. CG06 G 8925 से चैतन के साथ भाड़ा का पैसा लेने ग्राम पझरापाली जा रहा था. 

शाम करीब 5 बजे ग्राम तोषगांव धान मण्डी के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल प्लेटीना क्र. CG06 K 9386 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुये टक्कर मार दिया, जिससे जावासिंह व चैतन मोटर सायकल सहित ‍गिर गये. हादसे में जावासिंह और चैतन को गंभीर चोंटे आई. उन्हें ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जावासिंह को मृत घोषित कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल प्लेटीना क्र. CG06K9386 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें