तेंदूकोना : बाइक की टक्कर से युवक की मौत
तेंदूकोना थाना क्षेत्र के कुम्हाोरीमुडा राईस मिल के पास बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सालिकराम दीवान पिता मोरध्वज दीवान उम्र 27 वर्ष निवासी ठाकुरदिया कला 07 सितम्बर 2025 को मोटर सायकल क्रमांक CG06 GZ 6588 से अपने नीजी काम से तेन्दूलकोना गया था.
शाम करीबन 5 बजे वापस गांव जा रहा था. इसी दौरान तेन्दूककोना से पिथौरा जाने वाली मार्ग पर कुम्हाकरीमुडा राईस मिल के पास पिथौरा की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 QG 8252 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सामने से टक्कर मारकर भाग गया. उसे उपचार हेतु सीएचसी पिथौरा ले जाते समय रास्तेे में मौत हो गई.
मामले में आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 QG 8252 के के खिलाफ धारा 106(1) BNS व 184 एमव्हीट एक्टध के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.