news-details

आर्मी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025, पूरी जानकारी एक नज़र में

Indian Army Sports Quota Bharti 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत देश के बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन्स को सीधे Havildar और Naib Subedar पदों पर भर्ती किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है और उम्मीदवारों को अपना फॉर्म डाक के माध्यम से भेजना होगा। इस आर्टिकल में आपको भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी सरल भाषा में मिल जाएगी।

सबसे पहले बात करें आवेदन तिथि की—आवेदन 16 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तय की गई है। जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना के स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी करना चाहते हैं, वे इस डेट से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।

इस भर्ती में उम्र सीमा 17.5 साल से 25 साल के बीच रखी गई है। साथ ही तय की गई DOB रेंज 31 मार्च 2001 से 01 अप्रैल 2008 के बीच है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास मजबूत स्पोर्ट्स रिकॉर्ड भी हो। उम्मीदवारों ने National/International Championship, Khelo India, या राज्य/देश का प्रतिनिधित्व किया हो, तभी वे इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

शारीरिक मानकों में पुरुषों की लंबाई 157–170 cm (क्षेत्र अनुसार) और महिलाओं की 162 cm तय की गई है, साथ ही 4 cm की छूट कुछ विशेष कैटेगरी के लिए है। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 km रन 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को यही दूरी 8 मिनट में पूरी करनी होगी।

सैलरी और सुविधाओं के मामले में यह भर्ती बिल्कुल नियमित सेना की नौकरी जैसी ही है। वेतन Army Pay Rules 2017 के अनुसार मिलेगा और पेंशन भी Pension Regulations 2008 के तहत दी जाएगी। CSD, मेडिकल सुविधा, कैंटीन, ट्रैवल जैसी सभी बेनेफिट्स भी मिलेंगे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म सही तरीके से भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना है:

Directorate of PT & Sports, GS Branch, IHQ of MoD (Army), Room 747, A Wing, Sena Bhawan, New Delhi – 110011

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन पहले स्पोर्ट्स उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, फिर ट्रायल और मेडिकल जांच के आधार पर होगा।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो स्पोर्ट्स के जरिए देश की सेवा करना चाहते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें