CG : मेकाहारा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर कोर्ट ने राज्य शासन से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर राज्य शासन से जवाब मांगा है। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट को स्वतः संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायाधीश ने जनहित याचिका के रूप में इसकी सुनवाई प्रारंभ की है।
वहीं, बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा वन क्षेत्र में खेत में बने गहरे कुएं में हाथियों के गिरने की घटना पर भी उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए वन विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा वन क्षेत्र के ग्राम हरदी में किसान के खेत में बने गहरे कुएं में चार हाथी गिर गए थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया था।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें