news-details

अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने हासिल किया पदक सूची में पहला स्थान

देहरादून में बारह से सत्रह नवम्बर तक हुई अट्ठाईसवीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ ने पदक सूची में पहला स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 150 मेडल और 578 अंक हासिल किए हैं। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 74 स्वर्ण, 34 रजत और 42 कांस्य पदक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह तथा उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने छत्तीसगढ़ को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। छत्तीसगढ़ की ओर से यह ट्रॉफी शालिनी रैना ने ग्रहण की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों और टीमों को बधाई दी हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें