सरायपाली : विद्युत सामग्री क्रय के लिए 20800 रुपए खर्च, जानें ग्राम पंचायत भोथलडीह के खर्च
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भोथलडीह द्वारा 23 मई 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,95,965 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें विद्युत सामग्री क्रय के लिए 20800 रुपए, तालाब सफाई कार्य के लिए 71200 रुपए का भुगतान शामिल है. इसके अलावा और भी कई कार्यो के लिए पंचायत द्वारा भुगतान किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
23 मई 2025 को भुगतान
मोटर पंप क्रय के लिए 16500 रूपये शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप सामग्री क्रय के लिए 34820 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप क्रय के लिए ₹35000 शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
विद्युत सामग्री क्रय के लिए 20800 रूपये अंकित इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 38000 रूपये उदय बोरवेल्स एवं पंप को भुगतान किया गया.
मोटर पंप क्रय के लिए 26295 रूपये उदय बोरवेल्स और पंप को भुगतान किया गया.
7 जून 2025 को भुगतान
तालाब साफ-सफाई कार्य के लिए 37500 रूपये भैरोचंद अजगर को भुगतान किया गया.
तालाब सफाई कार्य के लिए 33700 रूपये भैरोचंद अजगर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप फिटिंग कार्य के लिए ₹8000 संजय तांडी को दिया गया.
पचरी निर्माण सामग्री क्रय के लिए 35700 रूपये एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
पंप सामग्री क्रय के लिए 15000 रुपए उदय बोरवेल्स और पंप को भुगतान किया गया.
27 जून 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण सामग्री क्रय के लिए 24800 रूपये भैरोचंद अजगर को भुगतान किया गया.
पचरी निर्माण सामग्री क्रय के लिए ₹40000 भैरोचंद अजगर को भुगतान किया गया.
पचरी निर्माण सामग्री क्रय के लिए 15000 रुपए भैरोचंद अजगर को भुगतान किया गया.
19 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप सामग्री क्रय के लिए 23750 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
3 अगस्त 2025 को भुगतान
खम्हारपाली मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹40000 तिलक प्रसाद साहू को दिया गया.
बोर रिचार्ज पीठ निर्माण के लिए 16700 रूपये तिलक प्रसाद साहू को दिया गया.
24 अक्टूबर 2025 को भुगतान
गली में मुरूमीकरण एवं साफ सफाई कार्य के लिए 34400 रूपये शिवेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.