news-details

छत्तीसगढ़ TET (CGTET) 2025 : आवेदन शुरू, परीक्षा 1 फरवरी को — पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB) ने CG TET 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा मौका है। 13 नवंबर 2025 से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 8 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2026 (संभावित) को होगा, जबकि एडमिट कार्ड 23 जनवरी 2026 को जारी किए जाने की उम्मीद है। इस लेख में हम CGTET से जुड़ी सभी जानकारी लोकल व आसान हिंदी में समझ रहे हैं, जैसे– फीस, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, तारीखें और जरूरी लिंक।

CG TET 2025 के आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए फीस 350 रुपये, ओबीसी के लिए 250 रुपये, और SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये रखी गई है। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है, यानी राज्य का कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।


योग्यता की बात करें तो CG TET में दो लेवल की परीक्षा होती है— लेवल–1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल–2 (कक्षा 6 से 8)। लेवल-1 के लिए उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक के साथ पास होना चाहिए और 2 साल का D.El.Ed या स्पेशल D.El.Ed कोर्स पास या अपीयर होना जरूरी है। वहीं लेवल-2 के लिए बैचलर डिग्री के साथ 2 साल का D.El.Ed या B.Ed / Special B.Ed अनिवार्य है। इसके अलावा B.El.Ed वाले उम्मीदवार भी लेवल-2 में आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो दोनों लेवल में कुल 150 प्रश्न होंगे और 150 अंक निर्धारित हैं। समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। लेवल-1 में— बाल विकास व शिक्षा शास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे। लेवल-2 में भाषा के दोनों पेपर, बाल विकास, और संबंधित विषय से 60 प्रश्न शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ TET 2025 से जुड़ी सभी ऑफिशियल लिंक जैसे– ऑनलाइन फॉर्म, नोटिफिकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट 13 नवंबर 2025 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले फुल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, ताकि फॉर्म भरते समय कोई गलती न हो। CG TET 2025 राज्य में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने का सबसे जरूरी चरण है, इसलिए तैयारी समय पर शुरू करें और पूरे सिलेबस के अनुसार अध्ययन करें।


अन्य सम्बंधित खबरें