news-details

तेंदूकोना : शिक्षिका ने गाँव के 3 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली की एक शिक्षिका ने गाँव के तीन लोगों के खिलाफ अश्लील गाली गलौज कर धक्का मुक्की के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

लता ठाकुर पति पुरूषोत्तुम लाल ठाकुर उम्र 44 वर्ष निवासी खुसरूपाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि प्राथमिक शाला बुंदेली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. लता अपने पति पुरूषोत्तेम ठाकुर व बेटे डायमंड ठाकुर के साथ रहती है. उसके पति व्याठख्यातता के पद पर हाई स्कू ल बेलडीह में पदस्थे हैं. लता का बेटा डायमंड ठाकुर घर पर अकेले रहता है. पढाई करते हुए खेती बाडी का भी काम देखता है. उसके बेटे ने लता को बताया कि ट्रेक्टुर की ट्राली को ले जाने के नाम पर गांव का हेमराज ठाकुर के साथ उसका वाद विवाद हुआ था.

21 नवम्बर 2025 को शाम करीब 6 लता घर में खाना बना रही थी. उसी समय गांव के पारसमणी, टेमेन्द्रा ठाकुर और हेमराज ठाकुर घर पर आकर डायमंड को पूछने लगे तो लता बोली कि क्याक हुआ बैठकर बात करते हैं. तो पारसमणी अत्य‍धिक आवेश में आकर लता के बेटे को अश्लील गाली गुप्तालर कर तुम मेरे बेटे हेमराज को क्योंड मारे हो शर्ट को क्योंव फाडे हो कहकर वाद विवाद करने लगा तथा तुझे तो देख लुंगा कहकर लता के बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा.

लता बीच बचाव करने आयी तो उसे भी पकडकर धक्कात दे दिया, उसी समय लता के पति भी वहां आकर बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पारसमणी ठाकुर, टेमेन्द्रज ठाकुर और हेमराज ठाकुर के खिलाफ धारा 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें