बसना : नायब तहसीलदार बने हेमलाल सिदार का गांव में प्रथम आगमन पर किया गया भव्य स्वागत
बसना क्षेत्र के ग्राम रेमड़ा निवासी हेमलाल सिदार का नायब तहसीलदार पद के लिए चयन होने के बाद प्रथम आगमन पर गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। पूरा गांव इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना और लोगों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान देखने को मिली। डीजे की थाप पर युवाओं ने नाचते हुए जुलूस भी निकाला।
गांव वालों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वागत समारोह देर शाम तक चलता रहा।
गौरतलब है कि किसान परिवार से आने वाले हेमलाल ने कई आर्थिक चुनौतियों और जिम्मेदारियों के बावजूद PSC परीक्षा में 369वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा गांव गर्वित है।
अन्य सम्बंधित खबरें