news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत बरेकेल में किस काम के लिए कितना हुआ खर्च, जानें...

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरेकेल द्वारा 22 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5,04,627 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें पेंट सामग्री के लिए 49000 रूपये, स्टेशनरी सामग्री के लिए 7200 रूपये सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

22 सितंबर 2025 को भुगतान

पेंट आदि सामग्री हेतु ₹49000 नमन हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

सोलर पाइप, गेन पाइप के लिए 49000 रुपए नमन हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

ऑटो, स्टार्टर, पंप के लिए 33660 रुपए अंबे इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

ऑटो, स्टार्टर, पंप के लिए 27040 रुपए अंबे इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

23 सितंबर 2025 को भुगतान

बोर एवं पंप के लिए 86500 रूपये श्री विनायक स्टील पिरदा को भुगतान किया गया.

बोर एवं पंप के लिए 78500 रुपए श्री विनायक स्टील पिरदा को भुगतान किया गया. +

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री के लिए 32910 रुपए अंबे इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

मोटर कार्य हेतु 30750 रुपए श्री विनायक स्टील पिरदा को भुगतान किया गया.

स्टेशनरी सामग्री के लिए 7200 रूपये गुण निधि चौधरी को भुगतान किया गया.

24 सितंबर 2025 को भुगतान

टेंट, स्टेज, साउंड अन्य कार्य के लिए ₹9000 खेमराज साहू को भुगतान किया गया.

25 सितंबर 2025 को भुगतान

ग्राम पंचायत हेतु खिड़की एवं अन्य सामग्री के लिए 18000 रुपए गुरुचरण साहू को भुगतान किया गया.

ग्राम पंचायत में खिड़की दरवाजा और अन्य सामग्री के लिए 10000 रुपए गुरुचरण साहू को भुगतान किया गया.

ग्राम पंचायत में खिड़की दरवाजा एवं अन्य सामग्री के लिए 3242 रूपये गुरुचरण साहू को भुगतान किया गया.

26 सितंबर 2025 को भुगतान

फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी के लिए 10650 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

डीएससी निर्माण, PRIAsoft एंट्री के लिए 6600 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

सचिव डीएससी निर्माण के लिए ₹3000 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

30 सितंबर 2025 को भुगतान

ग्राम पंचायत हेतु स्लाइडर एल्यूमीनियम खिड़की एवं अन्य कार्य के लिए 49575 रुपए गुरुचरण साहू को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.



अन्य सम्बंधित खबरें