news

महासमुंद : जिले के नगरीय क्षेत्र में 18 स्थानों पर मतदाता सहायता केंद्र स्थापित

छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत जिला महासमुंद के नगरीय क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए कुल 18 स्थानों पर मतदाता सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता अब अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरने और वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम की खोज हेतु आसानी से सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
ये सहायता केंद्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जहाँ मतदाता जाकर आवश्यक जानकारी और सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। 

सहायक मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में केंद्र क्रमांक 194, 195, 201, 202 के मतदाता सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह बृजराज प्राथमिक शाला भवन में केंद्र क्रमांक 164, 165, 166,174 , आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केंद्र क्रमांक 176, 177, 178, 172,175, प्राथमिक शाला भवन कुम्हार पारा में केंद्र 204, 205, 206, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में केंद्र क्रमांक 109,193, 196, कलाबाई प्राथमिक शाला शंकर नगर में केंद्र क्रमांक 167, 168, 169, प्राथमिक शाला पिटियाझर में केंद्र क्रमांक 208, 209 के मतदाता सहायता प्राप्त कर सकेंगे।  

इसी तरह वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केंद्र क्रमांक 199, 203, श्रीराम पाठशाला में 197, 198, दलदली रोड शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में केंद्र क्रमांक 188, 200, नयापारा प्राथमिक शाला भवन में केंद्र क्रमांक 183, 184, डॉ. अम्बेडकर पूर्व माध्यमिक शाला में केंद्र क्रमांक 181, 182, 189, 179, 180, 185 के मतदाता जानकारी ले पाएंगे।
इसके अतिरिक्त ईमली भाठा प्राथमिक शाला में केंद्र क्रमांक 170, 171, महाप्रभु वल्लभाचार्य वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केंद्र क्रमांक 207, मौहारीभांठा प्राथमिक शाला में केंद्र क्रमांक 192, प्राथमिक शाला गुडरूपारा पूर्व भाग में केंद्र क्रमांक 191, प्राथमिक वन उपज केंद्र दलदली रोड में केंद्र 2187, 186 तथा शासकीय प्राथमिक शाला अभ्यास भवन में केंद्र क्रमांक 173 के मतदाता सहायता प्राप्त कर सकते हैं।प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में निकटतम सहायता केंद्र पहुँचकर अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करें।


अन्य सम्बंधित खबरें