पिथौरा : एनएच-53 रोड पर हादसे में बाइक सवार की मौत
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरईधोबा नाला के पास एनएच 53 रोड पर हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अक्टूबर को ब्रिजकुमार खडिया पिता तुलाराम खडिया (मिर्धा) उम्र 31 वर्ष निवासी छोटेलोरम अपने दोस्त पीलाराम खडिया के साथ मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्र. OD26 G 5852 से अपने घर छोटेलोरम से ग्राम सगरतोरा जा रहा था.
इसी दौरान दोपहर करीब 02:30 बजे मुरई धोबा नाला के पास पीछे की ओर से आ रही प्लेटिना मोटर सायकल क्र. CG 06 HA 4407 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ब्रिज कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरेापी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(A),106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.