बसना : खरोरा धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, प्रथम किसान का तिलक कर किया सम्मान
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर 2025 से पूरे प्रदेश में विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में बसना विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण सेवा सहकारी समिति खरोरा पंजीयन क्रमांक 1275 के धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष नरहरि पोर्ते उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता ग्रामीण सेवा सहकारी समिति खरोरा के अध्यक्ष केदारनाथ पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नरेश पटेल, सरपंच गुढ़ियारी श्रीकांत पटेल, सरपंच गिधली सबित मांझी तथा पूर्व सरपंच रणजीत नायक शामिल रहे।अतिथियों ने परंपरा के अनुसार तौल मशीन और बांट की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद केंद्र में धान बेचने पहुंचे प्रथम किसान गजानंद पटेल का तिलक कर और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नरहरि पोर्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष केदारनाथ पटेल ने कहा कि किसानों का अटूट विश्वास ही छत्तीसगढ़ की प्रगति की असली ताकत है। छत्तीसगढ़ की आत्मा हमारे किसान हैं, और धान खरीदी का यह अभियान उनके परिश्रम को सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने बताया कि खरोरा समिति क्षेत्र के 6 गांवों के लगभग 769 किसानों से करीब 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है।
किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पारदर्शी प्रक्रिया और मजबूत तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गुढ़ियारी सरपंच श्रीकांत पटेल ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों तथा कमजोर वर्गों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है, ऐसे में साय सरकार किसानों के उत्थान को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है।कार्यक्रम का संचालन सुरेश पटेल ने किया। इस अवसर पर बंशीधर चौधरी, देवानंद, गणेश पटेल, लखपति पटेल, आनंदराम, बुधूराम पटेल, खिरोद नाग, समिति प्रबंधक ललित पटेल, सदानंद नायक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।