news-details

एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसना ने दिनांक 22 नवम्बर 2025 को कक्षाएँ नर्सरी–यूकेजी तथा कक्षा I–III के विद्यार्थियों के लिए नृसिंहनाथ, ओडिशा की एक रोमांचक एवं मनोरंजक पिकनिक का सफल आयोजन किया।

इस पिकनिक का उद्देश्य विद्यार्थियों को दैनिक दिनचर्या से एक ताज़गीपूर्ण अवकाश प्रदान करना, टीम वर्क को बढ़ावा देना तथा जीवन भर याद रहने वाली स्मृतियाँ बनाना था।



सुबह से ही विद्यार्थियों में इस यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिला। सभी छात्र-छात्राएँ निर्धारित समय पर विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। बसें सुबह 8:00 बजे प्रस्थान हुईं। नाश्ता करने के पश्चात नन्हे छात्र नृसिंहनाथ की शांत, मनोहर एवं प्राकृतिक सुन्दरता के बीच समय बिताते हुए अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।

विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया और कई मनोरंजन गतिविधियों में भाग लिया। इसके पश्चात उन्होंने स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का मज़ा लिया। साथ आए अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सुव्यवस्थित प्रबंधों की प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने बॉटनिकल गार्डन का भी भ्रमण किया और वनस्पति एवं प्रकृति संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

इस पिकनिक की भव्य सफलता का श्रेय आयोजन समिति, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों तथा सहयोगी स्टाफ के परिश्रम और समर्पण को जाता है। माननीय प्राचार्य एस. के. आचार्य तथा शैक्षणिक समन्वयक सी. पाणिग्रही, गजेंद्र साहू के मार्गदर्शन एवं देखरेख में कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं यादगार रूप से सम्पन्न हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें