news-details

बसना : ग्राम पंचायत जगत में पदस्थापना आदेश की अनदेखी, कार्यालय में ताला, ग्रामीण भटक रहे।

महासमुन्द जिला पंचायत सीईओ के आदेश का पालन ग्राम पंचायत जगत में नही हो रहा है। जिस कारण ग्राम पंचायत जगत के ग्रामीणो में रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना ब्लाक के ग्राम पंचायत जगत में पंचायत सचिव के पदस्थापना संबंधित आदेश 29 अक्टूबर को जारी किया था। जिला पंचायत कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक जगत पंचायत के सचिव लक्ष्मीनारायण दास को जपं बसना में संलग्न किया गया है, और उसकी जगह देवेन्द्र सामल को जगत में पदस्थापित किया गया है।

  ग्रामीणो का कहना है कि आदेश के बाबजूद सचिव देवेन्द्र सामल ने कार्यभार ग्रहण नही किया है, जिसके चलते पंचायत कार्यालय में ताला लगा हुआ है। ग्रामीण अपने पंचायती कई कार्यो हेतु इधर उधर भटक रहे है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव देवेन्द्र सामल फिलहाल चिकित्सकीय अवकाश में है।

नाम नही छापने की शर्त पर ग्रामीणो का कहना है कि इस पंचायत के कई मदो की राशि में जमकर भ्रष्टाचार की गई है। इसी कारण देवेन्द्र सामल प्रभार लेने से हिचक रहे है। पंच राजकुमार कालू और ग्रामीण दिलीप लाल मांझी ने बताया कि सीईओ जिपं के आदेश के बाबजूद जगत पंचायत में सचिव कार्यभार नही लेने की इस समस्या को लेकर जनपद पंचायत बसना के सीईओ से मुलाकात कर चुके है। परन्तु समाधान के बजाय केवल आश्वासन मिला है।

उप सरपंच फूलचंद पटेल ने बताया कि जगत पंचायत में सचिव देवेन्द्र सामल का आदेश हुआ है। लेकिन अभी तक कार्यभार ग्रहण नही किया है। लक्ष्मीनारायण दास ने बताया कि वे देवेन्द्र सामल को पंचायत का सम्पूर्ण प्रभार सौपने तैयार है, लेकिन अभी तक नए सचिव नही पहुंचे है।


अन्य सम्बंधित खबरें