news-details

CG : गांव में डायरिया का प्रकोप, 50 से ज्यादा ग्रामीण चपेट में, 5 गंभीर

खैरागढ़। ब्लॉक के नया करेला गांव में दूषित पेयजल संकट गहरा गया है। रविवार देर रात से अब तक 50 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त और डायरिया के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच चुके हैं। गांव की पेयजल पाइपलाइन कई स्थानों पर नालियों के संपर्क में आने से पानी गंभीर रूप से प्रदूषित हो गया है।

स्थिति बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार सुबह गांव पहुंची और आपात स्वास्थ्य शिविर लगाया। खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भी अतिरिक्त चिकित्सा दल को तैनात किया गया है। पांच गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।

 

इसी बीच उस गली के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग की लापरवाही को इस संकट का जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों के अनुसार, “हमने कई बार नाली निर्माण और पाइपलाइन के लीकेज की शिकायत की, लेकिन सरपंच ने कभी ध्यान नहीं दिया। इसी गली से सभी घरों का गंदा पानी बहता है और पाइपलाइन भी यहीं से होकर गुजरती है। लंबे समय से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, उसी का नतीजा है कि आज पूरा गांव बीमारी की चपेट में है।”

स्वास्थ्य विभाग ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है और पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है और तत्काल पाइपलाइन सुधारने के निर्देश दिए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें