news-details

CG : पीएम मोदी ने की डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन की अध्यक्षता

चक्रवातों और प्राकृतिक आपात स्थितियों के प्रबंधन के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इनमें विज़न 2047 पुलिसिंग रोडमैप, आतंकवाद की रोकथाम, महिला सुरक्षा, भगोड़ों का पता लगाना और फोरेंसिक सुधार जैसे अहम विषय शामिल रहे।

पीएम ने विकसित भारत के विज़न के अनुरूप पुलिसिंग के आधुनिकीकरण और पुनर्गठन पर बल दिया। पीएम ने पुलिस के बारे में जनता की धारणा बदलने के महत्व को रेखांकित किया। पीएम ने युवाओं तक पहुँच बढ़ाने और शहरी और पर्यटन पुलिस व्यवस्था को मज़बूत करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

पीएम मोदी ने प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी के लिए तंत्र स्थापित करने, वामपंथी उग्रवाद से मुक्त क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने और तटीय सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए नवोन्मेषी मॉडल अपनाने को कहा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता है। पीएम ने इस सन्दर्भ में प्रवर्तन, पुनर्वास और सामुदायिक स्तर पर हस्तक्षेप को साथ लाने की अहमियत बताई। प्रधानमंत्री ने मज़बूत आपदा तैयारी और समन्वित प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

पीएम ने चक्रवातों, बाढ़ और प्राकृतिक आपात स्थितियों के प्रबंधन के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में पीएम ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक शामिल हुए। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं देश भर से विभिन्न रैंकों के 700 से अधिक अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


अन्य सम्बंधित खबरें