news-details

बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं 11 से 13 दिसम्बर तक

 बस्तर ओलंपिक के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता ग्यारह से तेरह दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में साढ़े तीन हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें पांच सौ नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने आज रायपुर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। श्री साव ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेलों का आयोजन नहीं है, बल्कि विकास और खेल का संगम है। 

उन्होंने संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन से जोड़ने को कहा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साखींच जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें