महासमुंद : पेट्रोल पंप के पास बाइक की टक्कर से युवक की मौत
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम झालखम्हरिया भार्गव पेट्रोल पंप के पास पैदल चल रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकला.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप देव (कुर्रे) पिता गगन देव (कुर्रे) उम्र 35 साल निवासी मनबाय 29 अक्टूबर 2025 को शाम करीबन 7 बजे झालखम्हरिया भार्गव पेट्रोल पंप के पास पैदल चल रहा था, जिसे बागबाहरा की ओर से आ रही मोटरसायकल होंडा साईन क्रमांक CG 06 GY 8429 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पीछे से ठोकर मारकर भाग गया.
हादसे में घायल दिलीप को ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने संपूर्ण मर्ग जांच के बाद आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 06 GY 8429 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)BNS, 184 mv act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.