news-details

बसना विकासखंड के कुदारीबाहरा में पशुधन विभाग का टीकाकरण एवं उपचार शिविर संपन्न

विकासखंड बसना के ग्राम कुदारी बाहरा में पशुधन विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को बेहतर पशु-चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु टीकाकरण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने अपने मवेशियों के साथ पहुंचकर सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर के दौरान कुल 26 बड़े पशुओं तथा 45 भेड़-बकरियों का उपचार किया गया। इसके साथ ही 65 पशुओं में जू-किलनी नाशक दवा पिलाई गई, जिससे मौसमी परजीवी संक्रमणों से राहत मिल सके। पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के मद्देनजर 22 पशुओं में कृमिनाशक दवा का सेवन कराया गया।

पशुधन बढ़ोतरी और पशु प्रजनन की गुणवत्ता सुधार हेतु विशेषज्ञ टीम द्वारा गर्भाधान संबंधी उपचार भी प्रदान किया गया। साथ ही 7 पशुओं का गर्भ परीक्षण कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया गया। शिविर के आयोजन से ग्राम के पशुपालकों में उत्साह देखा गया और विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की मांग भी की गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पशुओं को समय पर चिकित्सा एवं टीकाकरण की सुविधा मिलती रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें