CG : मोटर पंप हाउस में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगरा आरटीओ कार्यालय के सामने खेत में बने मोटर पंप हाउस में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की लाश पंप हाउस के भीतर पंखे के हुक में नायलॉन की रस्सी से लटकी हुई मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान राम परमेश्वर राजपूत पिता रामकुमार राजपूत (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक स्नातक (ग्रेजुएट) था और कृषि कार्य से जुड़ा हुआ था। वह अपने खेत में बने पंप हाउस में ही रहकर खेती का काम देखता था। शुक्रवार को जब राम परमेश्वर घर भोजन करने नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन का कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजन खेत पहुंचे, जहां पंप हाउस के अंदर युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल सरकंडा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।