news-details

CG : दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

सूरजपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यहां कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत होने की खबर है। वहीं एक घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेड में शनिवार सुबह सभी मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे। तभी अचानक से भर-भराकर दीवार गिर गई जिससे वहां पर काम कर रहे मजदूर उसके चपेट में आ गए। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चौथे मजदूर का उपचार जारी है।

मृतकों और घायल की पुलिस ने की पहचान

मृत मजदूरों में विफल भटगांव, भोल सिंह ग्राम डेडरी और वेद सिंह बेल्टिकरी भूमिहारपारा के निवासी हैं। ये सभी स्थानीय क्षेत्र के गरीब परिवारों से थे और कोल्ड स्टोरेज में दिहाड़ी मजदूरी करते थे। घायल सुरेंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। वहीं प्रदर्शन की आशंका जताते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।



अन्य सम्बंधित खबरें