CG : पूर्व पंचायत सचिव को लंबित वसूली प्रकरण मामले में कार्यालय में उपस्थित होने के दिए निर्देश
17 दिसंबर तक उपस्थित होगा पूर्व पंचायत सचिव
कार्यालय उप संचालक पंचायत द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार पंचायत निधि की राशि वसूली हेतु मदनसिंह ठाकुर भूतपूर्व सचिव जंगमपाल जनपद पंचायत कटेकल्याण के द्वारा ग्राम पंचायत जंगमपाल में पंचायत कोष की राशि वर्ष 1996-97 में कुल बकाया राशि 45490.00 जमा राशि नहीं किये जाने से वसूली प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दंतेवाड़ा में लंबित है।
अतः इस संबंध में मदनसिंह ठाकुर भूतपूर्व सचिव जंगम पाल जनपद पंचायत कटेकल्याण को 17 दिसंबर 2025 प्रातः 11 बजे या इसके पूर्व न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दंतेवाड़ा में उपस्थित होने के आदेश दिए गए है।
अन्य सम्बंधित खबरें