news-details

महासमुंद : ग्राम पंचायत कनेकेरा ने स्वच्छता पर खर्च किये 70 हजार, जानें अन्य कार्यों पर कितना हुआ व्यय

महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कनेकेरा द्वारा 13 जून 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 लाख 8 हजार 739 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें स्वच्छता के लिए 70,199 रुपए सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

13 जून 2025 को भुगतान
बोर मरम्मत कार्य के लिए 25900 रूपये पोखन सिन्हा को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए 9540 रुपए साहू मोटर रिवाइंडिंग वर्कशॉप को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए 8370 रुपए साहू मोटर रिवाइंडिंग को भुगतान किया गया.

मोटर पंप सामग्री खरीदी के लिए 12720 रुपए महासमुंद मशीन को भुगतान किया गया.

बोर सामग्री खरीदी के लिए 28550 रुपए छत्तीसगढ़ एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.

बोर सामग्री खरीदी के लिए 13750 रुपए छत्तीसगढ़ एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.

बोर सामग्री खरीदी के लिए 11200 रूपये छत्तीसगढ़ एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.

23 जून 2025 को भुगतान
नाली, मंदिर के पास, स्वास्थ्य केंद्र की सफाई कार्य के लिए 21141 रुपए परमेश्वर को दिया गया.

नापेड एवं नाली सफाई कार्य के लिए 18531 रूपए सुभाष दीवान को दिया गया.

गली, स्कूल, आंगनबाड़ी के पास सफाई कार्य के लिए 18521 रुपए परमेश्वर को भुगतान किया गया.

बोर फिटिंग कार्य के लिए 4600 रूपये सुभाष दीवान को दिया गया.

बोर मरम्मत सामग्री खरीदी के लिए 14750 रुपए पोखन सिंहा को भुगतान किया गया.

मोटर मरम्मत कार्य के लिए 5650 रुपए संतराम सिन्हा को दिया गया.

कैशबुक, डाटा एंट्री और ऑनलाइन कार्य के लिए 3600 रुपए महेंद्र कुमार वर्मा को भुगतान किया गया.

17 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्वच्छता कार्य के लिए 12006 रूपये सुभाष दीवान को दिया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें