पीएम श्री सेजेस बसना में कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने बनाई फ्रूट चाट
पीएम श्री सेजेस बसना में कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय के अंतर्गत “फूड वी ईट” पाठ को रोचक एवं व्यवहारिक बनाने के उद्देश्य से एक विशेष शैक्षणिक गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे विद्यार्थियों ने स्वयं विभिन्न ताजे, मौसमी और पौष्टिक फलों का चयन कर स्वादिष्ट फ्रूट चाट तैयार की।
इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ एवं संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराना, स्वच्छता की आदतों को विकसित करना तथा भोजन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करना रहा। फलों को धोने, काटने, मिलाने एवं परोसने की प्रक्रिया के दौरान बच्चों ने साफ-सफाई, टीम वर्क और अनुशासन का भी अभ्यास किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मार्गदर्शक श्रीमती कमला पटेल के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने बच्चों को फलों के पोषक तत्वों, विटामिन्स तथा स्वास्थ्य लाभों के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। बच्चों ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ इस गतिविधि में भाग लिया।

कार्यक्रम का निर्देशन सुश्री जी. साहू, प्राचार्य, पीएम श्री सेजेस बसना द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधि-आधारित शिक्षा से बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है।
इस आयोजन में एच. आर. साहू (प्रधान पाठक), ए. सोना, एम. साहू, एस. प्रधान, जी. वैष्णव एवं एस. सामल का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी योगेश बढ़ाई द्वारा निभाई गई।
विद्यालय परिवार ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ जीवनोपयोगी शिक्षा प्रदान की जाती रहेगी।
