CG : 3 जिलों को मिला मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया–2025 अवॉर्ड, किसानों और महिला समूहों के लिए प्रेरणास्रोत
औषधीय और सुगंधित पौधों के कृषिकरण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिले - धमतरी, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को ‘‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड’’ से सम्मानित किया गया है। कृषि जागरण संस्था और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सात से नौ दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने इन जिलों को यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस उपलब्धि पर वन मंत्री केदार कश्यप ने तीनों जिलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से आदिवासी अंचलों में रोजगार और आय के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। यह उपलब्धि राज्य के किसानों और महिला समूहों के लिए प्रेरणास्रोत है।
अन्य सम्बंधित खबरें