महासमुंद : नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने दी बधाई
कृषि विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में संदीप घोष को नियुक्त किया गया है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि संदीप घोष भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वें पूर्व में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही नगर पालिका में पार्षद पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अब उन्हें कृषि विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप को नए दायित्व मिलने पर बधाई। आप महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाएंगे। कृषि विभाग से संबंधित किसान भाइयों की समस्याओं को दूर कर निराकरण करने का कार्य भी करेंगे। कृषि हमारे प्रदेश सहित पूरे देश का आधार है इसलिए इसमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। किसान भाइयों के लिए हमारी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ऐसी योजनाओं को किसान भाइयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप अच्छी तरह से निभायेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता गोविंद ठाकुर, शरद मराठा, आकाश पांडे, पंकज जैन, अभिषेक पांडे उपस्थित थें। सभी ने संदीप घोष को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
अन्य सम्बंधित खबरें