CG : तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक - युवती की मौत
दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम सोमानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मर्चुरी भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
अन्य सम्बंधित खबरें