news-details

महासमुंद : ग्राम पंचायत भावा ने मैदान समतलीकरण पर खर्च किया 1 लाख 46 हजार

महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भावा द्वारा 11 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 लाख 92 हजार 540 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत मैदान समतलीकरण सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

11 अगस्त 2025 को भुगतान
राशि भुगतान 91230 रूपये सैयद सफीक को किया गया.

14 अगस्त 2025 को भुगतान
स्कूल रेलिंग कार्य के लिए भी 20,980 रुपए गजानंद साहू को भुगतान किया गया.

2500 रुपए नवमित सलूजा को भुगतान किया गया.

15 अगस्त 2025 को भुगतान
ग्राम पंचायत मैदान समतलीकरण के लिए 48500 रूपये नेतराम साहू को भुगतान किया गया.

ग्राम पंचायत मैदान समतलीकरण के लिए 48405 रुपए कोमल साहू को भुगतान किया गया.

पंचायत मैदान समतलीकरण के लिए 49125 कोमल साहू को भुगतान किया गया.

22 अगस्त 2025 को भुगतान
पेंटर की राशि 20300 रूपये उमेंद्र कुमार दीवान को भुगतान किया गया.

1500 रुपए कृष्णा कंप्यूटर को किया गया.

17 सितंबर 2025 को भुगतान
₹10000 पेंटर उमेंद्र कुमार दीवान को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें