news-details

CG : पुलिस भर्ती प्रक्रिया में समस्या या शिकायत हो तो सीधे डिप्टी CM और ADG से मिल सकते हैं अभ्यर्थी

उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से संपादित की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक कर दिए गए हैं। कोई भी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इसका अवलोकन कर सकता है। 

विभाग ने परिणामों को जानने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिसकी मदद से रिजल्ट पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं। पुलिस विभाग के एडीजी प्रशासन एस.आर.पी. कल्लूरी ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई शिकायत है, तो वह सबूतों के साथ 19 या 20 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में सीधे उनसे मुलाकात कर सकता है।

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि यदि किसी उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई समस्या या शिकायत है तो वह उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी रायपुर आने में असमर्थ है तो वह संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से भी उनसे संपर्क कर सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए 5 हजार 900 से अधिक पदों के लिए करीब 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 9 दिसंबर को घोषित किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें