महासमुंद : मंदिर में चढ़े नारियल को उठाकर कलश गिराने की कोशिश, मना करने पर की मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम खरोरा के गुरू घासीदास मंदिर में चढे नारियल को उठाकर कलश को गिराने की कोशिश कर रहे युवक को मना करने पर उसने आवेश में आकर पुजारी के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नम्बर 13 ग्राम खरोरा निवासी अंजोर दास कोसरे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खरोरा में गुरू घासीदास मंदिर का पुजारी है. 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर गांव में सोभा यात्रा निकाली गई थी.
रात करीब 07:30 से 8 बजे के मध्य गुरू घासीदास मंदिर में अंजोर दास पूजा-पाठ कर रहा था, उसी समय गांव का देवा पटेला आया और प्रसाद ग्रहण कर गुरू घासीदास में चढे नारियल को उठाकर कलश को गिराने लगा. अंजोर दास ने मना किया तो देवा पटेला तुम मुझे मना करने वाले कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मरने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. गांव के सौरभ कोसरे, थनेश्वर बंजारे, पंकज भारद्वाज ने बीच बचाव किया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी देवा पटेला के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.