बागबाहरा : रामानुजन के जयंती पर गणित मेला कार्यक्रम आयोजित
विद्या भारती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के तत्वाधान में संचालित हमारे विद्यालय सरस्वती ग्राम गंगा उच़्चतर माध्यमिक विद्यालय कसेकेरा प्रकल्प में निवास रामानुजन के जयंती पर गणित मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार साहू प्राचार्य स्थानीय विद्यालय, विशेष अतिथि ब्रम्ह ऊं केरकेटा शासकीय प्राथमिक शाला खेमड़ा एवं अध्यक्षता हेमलाल यादव आचार्य स्थानीय विद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ऊं भारत माता व श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।
मंच संचालन बहिन नीलम साहू कक्षा 12वीं के द्वारा किया गया। तमंत्पश्चात् भैय्या बहनों द्वारा गणितीय आधारित विभिन्न प्रकार के चित्र चार्ट पोस्टर, रंगोली,माडल, पकवान, प्रयोग विधि से गणित का विभिन्न आयामों का शानदार प्रस्तुति करण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने बात रखते हुए कहा कि हमारा जीवन एक गणित है।सुबह से लेकर शाम तक जितने गतिविधि हम अपने दैनिक जीवन में करते कहीं न कहीं गणित से जुड़े हुए होते हैं। यह हमें तार्किक सोच समस्या समाधान कौशल और विश्लेषणात्मक क्षमता विकसित करने में मदद करता है।
विशेष अतिथि ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गणित छात्रों में समस्याओं को समझने और उन्हें व्यवस्थित तरीके से हल करने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है, गणित आलोचनात्मक और रचनात्मक रूप से सोचने की क्षमता विकसित करता है।
इस कार्यक्रम में गणित प्रमुख कौशल चक्रधारी के साथ सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्षता कर रहे यादव जी आभार व्यक्त कर शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया।