news-details

सरायपाली : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिना के तालाब के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अश्वनी भोई पिता तिहारू भोई उम्र 36 साल निवासी नवरंगपुर 21 दिसम्बर को शाम करीब 4 बजे सोहनदास मानिकपुरी पिता स्व0 घासीदास मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष निवासी कोसमपाली हाल पता नवरंगपुर के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06GC6490 में अपने बच्चे का आधारकार्ड बनवाने ग्राम बिरकोल च्वाईस सेंटर गया था. 

घर लौटते वक्त शाम करीब 05:30 बजे ग्राम अमलीडीपा बिरकोल रोड रोहिना तालाब के पास सामने से अज्ञात पीकअप के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी, हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात पीकअप चालक के विरूद्ध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें