बसना : 12वीं की छात्रा लापता, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के एक गाँव से 12वीं की एक छात्रा के लापता होने की खबर सामने आई है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है. 20 दिसम्बर को वह घर से बिना बताये कहीं चली गई है. छात्रा के माता-पिता ने आस-पडोस व रिश्तेदारों में पता तलाश किया पर उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई.
पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें