सरायपाली : बोर खनन के लिए ग्राम पंचायत किसड़ी ने खर्च किये 1,10,920 रुपए
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किसड़ी द्वारा बोर खनन के लिए 1,10,920 रुपए सहित कई विकास कार्यों के लिए 2 लाख 28 हजार 312 रुपए का भुगतान किया गया है.
यह भुगतान 20 जून 2025 से 6 सितंबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
20 जून 2025 को भुगतान
पंप सेट सामग्री खरीदी के लिए 48,852 रुपए रीना बोरवेल्स सरायपाली को भुगतान किया गया.
बोर खनन कार्य के लिए 1,10,920 रुपए रीना बोरवेल्स सरायपाली को भुगतान किया गया.
पचरी घाट हेतु सीमेंट सामग्री खरीदी के लिए 24000 रुपये शिव शंकर स्टोर को हम भुगतान किया गया.
पचरी घाट हेतु गिट्टी, रेत सामग्री खरीदी के लिए ₹12000 भक्तचरण साहू को भुगतान किया गया.
पचरी घाट हेतु लेबर भुगतान 1752 रुपए ताराचंद रात्रि को दिया गया.
लेबर भुगतान 1752 रुपए शौकिलाल को तथा 1752 रुपए गिरधारी तांडी को दिया गया.
लेबर भुगतान ₹3000 श्रीधरी तांडी को दिया गया.
लेबर भुगतान ₹3000 घसिया तांडी को दिया गया.
30 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर पंप कार्य के लिए 6980 रुपए महेश कुमार भोई को दिया गया.
मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए 10800 रूपये महेश कुमार भोई को भुगतान किया गया.
1 सितंबर 2025 को भुगतान
पचरी घाट मरम्मत हेतु लेबर पेमेंट 1752 रुपए शत्रुघन तांडी को दिया गया.
6 सितम्बर को भुगतान
पचरी घाट मरम्मत हेतु लेबर पेमेंट 1752 रुपए विजय रात्रे को दिया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.